‘अवतार’ बनाने वाले जेम्स कैमरॉन एक बार फिर बड़े पर्दे पर विज्ञान का तिलिस्म फैलाते दिखेंगे।
पटकथा लेखक लाएटा कालोग्रिडिस के साथ मिलकर वे 1966 की क्लासिक विज्ञान फंतासी ‘फंटास्टिक वोयाज’ की रिमेक की योजना बना रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी वैज्ञानिकों के एक दल की है। वे परमाणु के आकार में एक वैज्ञानिक के शरीर में प्रवेश कर उसकी जान बचाते हैं। कालोग्रिडिस ने अवतार में भी अपना योगदान दिया था।(भाषा)