फ्रीडा पिंटो : ना घर है ना ठिकाना

WD
’स्लमडॉग मिलियनेयर’ से चर्चा में आकर हॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो का कहना है कि वे पिछले दो वर्ष से लगातार शूटिंग के लिए घूम रही हैं। न उनका कोई स्थाई पता है और ना ठिकाना। मात्र तीन सूटकेस में उनकी दुनिया समाई हुई है।

फीमेलफर्स्ट को फ्रीडा ने बताया कि वे अब स्थाई रूप से कहीं बसना चाहती हैं, लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा है। उनका कोई परमानेंट एड्रेस नहीं है। पहले वे मुंबई में रहती थी। बाद में वूडी एलेन की फिल्म के लिए लंदन उनका ठिकाना बन गया और अब न्यूयॉर्क।

फ्रीडा का हर जगह पीछा करते हुए देव पटेल भी पहुँच जाते हैं जिनके साथ फ्रीडा डेटिंग कर रही हैं। फ्रीडा के परमानेंट एड्रेस की समस्या का हल देव के पास ही है, अगर वे शादी कर उनके साथ घर बसा लें।

फिलहाल तो ये संभव नहीं है क्योंकि ‍फ्रीडा को लगातार फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। फ्रीडा बॉलीवुड की फिल्में भी करना चाहती हैं, लेकिन हॉलीवुड उनकी प्राथमिकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें