बेपर्दा हुआ कैथरीन हेगल का हुस्न

हॉलीवुड सुंदरी कैथरीन हेगल का हुस्न उस समय बेपर्दा हो गया जब लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर पर मच रहे शोर की शिकायत पर पुलिस पहुँची और पुलिस से बात करने के दौरान उनके कपड़े खुल गए।

दरवाजे पर दस्तक होने पर ‘ग्रेज एनाटोमी’ की अदाकारा के पति और रॉक स्टार जोश केली ने दरवाजा खोजा और बाद में पुलिसवालों से बात करने कैथरीन भी केवल बिकनी पहन पहुँच गईं और अचानक उनके कपड़े खुल गए।

हेगल ने बताया, ‘‘हम दोनों साथ समय बिता रहे थे। मैंने सेक्सी बिकनी पहनी थी क्योंकि मैं केली से दो हफ्ते बाद मिल रही थी।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें