ब्वायफ्रेंड को माँ से मिलाया

हॉलीवुड स्टार हेले बेरी के बारे में यह अफवाह पहले से ही उड़ चुकी है कि उनका फ्रांसीसी अभिनेता ओलिवियर मार्टिनेज के साथ रोमांस चल रहा है। अब यह भी खबर आ रही है कि बेरी ने मार्टिनेज को अपनी माँ से मिलाया है।

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री बेरी को ‘अनफेथफुल’ के स्टार मार्टिनेज को फिल्म ‘डार्क टाइड’ के फिल्मांकन के दौरान एक दूसरे के साथ काफी करीब देखा गया। उनका यह संबंध काफी परवान चढ़ चुका है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें