कम उम्र में ही गायन और अदाकारी से जलवे बिखेर रही मिली सायरस को डाँस में अपनी माँ से ही चुनौती मिल रही है।
एक्सेस हॉलीवुड की खबरों के मुताबिक, ‘हन्नाह मोंटाना’ से चर्चित इस अभिनेत्री को जन्मदिन के लिए तैयारी पार्टी के दौरान माँ के साथ डाँस में तालमेल करने में काफी परेशानी हुई। वह आज अपना जन्मदिन काफी भव्य स्तर पर मनाना चाहती हैं।
बिल रे सायरस और टिश के अलग होने के 17 वर्ष बाद मिली दोनों की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाएँगी। (भाषा)