लिंकन की भूमिका निभाएँगे डेनियल डे लेविस

हॉलीवुड अभिनेता डेनियल डे लेविस, अब्राहम लिंकन पर बनने वाली फिल्म में राष्ट्रपति की भूमिका निभाएँगे। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता स्टीवन स्पीलबर्ग करेंगे।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म के लिए निर्देशक स्पीलबर्ग काफी समय से तैयारी कर रहे थे। इस फिल्म की पटकथा के लिए केयर्न्‍स गोडविन की किताब से मदद ली जाएगी।

स्पीलबर्ग ने लिंकन की भूमिका के लिए डेनियल लेविस के चयन पर कहा कि वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं। इस फिल्म में लिंकन और उनके कैबिनेट के बीच के संबंधों को भी दर्शाया जाएगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें