शेरॉन स्टोन : 52 की उम्र में बिकनी

हॉलीवुड की मशहूर नायिका शेरॉन स्टोन भले ही 52 साल की हो गई हैं, दिल से आज भी वे जवाँ है। यही वजह है कि ‘‘बेसिक स्टिंक्ट’’ स्टार शेरॉन जल्द ही बिकनी में अपने जिस्म की नुमाइश करती नजर आएँगी। वे कम बजट की एक कॉमेडी ‘‘फाइव डॉलर्स ए डे’’ की सीरिज में बिकनी पहनेंगी।

इसी सीरिज की जो कॉमेडी फिल्म 2008 में बनी थी, उसे केवल सीमित संख्या में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन इस बार यह डीवीडी पर भी उपलब्ध होगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें