डेनियल क्रेग की बजाय रिचर्ड मेडन बनेंगे अगले जेम्स बॉण्ड!

कुछ दिनों से चर्चा हो रही थी कि डेनियल क्रेग अब जेम्स बॉण्ड का किरदार नहीं निभाएंगे। खुद डेनियल भी इस बारे में इशारा कर चुके थे, फिल्म के निर्माताओं ने डेनियल को मना लिया था। 
 
उन्हें लगभग 450 करोड़ रुपये की भारी फीस ऑफर की गई थी और साथ में एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बना दिया गया था। 
 
अब खबरें आ रही हैं कि डेनियल की छुट्टी की जा रही है और रिचर्ड मेडन अगले जेम्स बॉण्ड बन सकते हैं। रिचर्ड को दर्शक गेम ऑफ थ्रोन्स में देख चुके हैं। उन्होंने राजा रॉब स्टार्क का रोल अदा किया था। 
 
सूत्रों का कहना है कि डेनियल अब जेम्स का रोल निभाने के इच्छुक नहीं हैं। हालांकि पिछली ‍फीस के मुकाबले इस बार उन्हें 117 करोड़ रुपये ज्यादा दिए जा रहे थे। आखिरकार फिल्म के निर्माता अब नए कलाकार को लेने की बात सोच रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी