सलमान की दोस्त यूलिया की फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर हुआ रिलीज

सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म का नाम है 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला'। 
 
कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान ही पैसा लगा रहे हैं, हालांकि वे खुल के सामने नहीं आए हैं। चूंकि फिल्म का निर्देशन प्रेम आर. सोनी कर रहे हैं और वे सलमान के अच्छे दोस्त हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस फिल्म के पीछे सलमान खान ही हैं। 
 
फिल्म के पोस्टर में यूलिया मीराबाई अवतार में दिखाई दे रही हैं। पीले रंग की साड़ी, गुलाब की माला पहने वे भक्ति के रंग में डूबी नजर आ रही हैं। पोस्टर में गीता की लाइनें भी दिख रही हैं। 
 
इस फिल्म में यूलिया के साथ जिमी शेरगिल हैं। पहले रणदीप हुड्डा थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी और जिमी ने जगह ले ली। इस फिल्म को दिल्ली, मथुरा और पोलैंड में फिल्माया जाएगा और 2019 में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी