एक और किताब लिखेंगे माइकल केन

रविवार, 17 अक्टूबर 2010 (08:18 IST)
हॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता माइकल केन अपनी अगली फिल्म ‘बैटमैन’ के पूरा होने के बाद एक किताब लिखने की योजना बना रहे हैं।

ऑस्कर विजेता 77 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि कुछ बातें अपनी आत्मकथा में नहीं लिखी जा सकती। इस कारण वे एक लेखक के तौर पर स्वतंत्रता चाहते हैं।

हाल ही में केन ने अपनी दूसरी आत्मकथा ‘द एलीफेंट टू हॉलीवुड’ जारी की है और अपने प्रशंसकों से काल्पनिक कहानी पर एक और किताब देने का वादा किया है।

उन्होंने बताया ‘‘मुझे लेखन से इतना प्यार है कि ‘बैटमैन’ की समाप्ति के बाद मैं फिर से लिखना शुरू कर दूँगा।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें