पॉप बादशाह माइकल जैक्सन के सर्वाधिक प्रसिद्ध एलबम ‘थ्रिलर’ पर जल्द ही हॉलीवुड में एक फिल्म बनने वाली है।
गार्डियन ऑनलाइन के मुताबिक ‘हाई स्कूल म्यूजिकल’ के संचालनकर्ता और किंग ऑफ पॉप्स के टूर ‘दिस इज इट’ में कोरियोग्राफी कर चुके केन्नी औरटेगा जैक्सन की एलबम पर बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाली फिल्म में एलबम के एक प्रमुख पात्र को विंसेट प्राइस की भूमिका पर केंद्रित किया जा सकता है।(भाषा)