हॉलीवुड अभिनेत्री नताली पोर्टमैन आगामी फिल्म ‘ब्लैक स्वान’ में अपनी भूमिका में जान डालने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि फिल्म में जीवंत अभिनय करने और अपने नृत्य कौशल को बखूबी अंजाम देने के लिए उन्होंने बकायदा एक वर्ष का प्रशिक्षण लिया है।
सफल फिल्म ‘स्टार वार’ की दिलकश अदाकारा पोर्टमैन, डैरेन एरोनोफस्काई की फिल्म में नीना सेयर्स की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की पटकथा के अनुसार खुद को ढालने के लिए पोर्टमैन ने भूमिका के अनुरुप अपनी काया को दुरुस्त करने के अलावा नृत्य कौशल को बढ़ाने के लिए आठ-आठ घंटे तक अभ्यास किया।(भाषा)