नया शौक चर्राया पैटिनसन को

ट्विलाइट फिल्मों से सुर्खियाँ बटोरने वाले हॉलीवुड अदाकार रॉबर्ट पैटिनसन को एक नया शौक चढ़ा है और वे अपने खाली समय में इसी शौक को पूरा कर रहे हैं। यानी कि साइकिल चलाते हैं।

खबरों के मुताबिक पैटिनसन ने हाल में ही एक हजार डॉलर की एक साइकिल खरीदी है। फिलहाल ट्विलाइट श्रृंखला की आखिरी फिल्म ‘ट्विइलाइट सागा: ब्रेकिंग डाउन’ की शूटिंग में व्यस्त पैटिनसन को जब भी फुर्सत मिलती है तो वे अपने नए शौक को पूरा करते हैं। कई बार उन्हें लुसियाना के बाटन रूज में साइकिल चलाते हुए देखा गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें