तमिल मूल की ब्रिटिश रैपर एमआईए एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वे रेड कॉरपेट पर बुर्का पहनकर चलीं जिसको कई लोगों ने नापसंद किया।
गायिका एमआईए ने लॉस एंजिल्स में हुए ‘स्क्रीम 2010’ पुरस्कार समारोह के मौके पर एक काला बुर्का पहना था। यह बुर्का उन्होंने खुद डिजाइन किया था जिस पर उनके गाने ‘एक्सएक्सएक्सओ’ के बोल लिखे हुए थे।
एमआईए का असली नाम मथांगी माया अरूलप्रगासम है।(भाषा)