बेबी स्पाइस के घर आने वाली है बेबी

पूर्व ‘बेबी स्पाइस गर्ल’ एम्मा बंटन के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है और उनके आँगन में किलकारियाँ गूँजने वाली हैं। वे दूसरी बार माँ बनने जा रही हैं। 34 वर्षीय गायिका एम्मा पहले से एक तीन वर्षीय बच्चे की माँ हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘‘मेरा परिवार बढ़ने वाला है। मुझे यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि मेरे घर नया मेहमान आने वाला है और मेरे बेटे को नया भाई या बहन मिलने वाली है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें