बॉब मर्ले के नाम रिहाना का कक्ष

आरएंडबी स्टार रिहाना ने दिवंगत प्रख्यात संगीतकार बॉब मर्ले की याद में अपने घर का एक कमरा समर्पित कर दिया है

लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर का एक कमरा रिहाना ने बॉब के नाम किया है। इस कमरे को बंदूक के आकार के हरे , पीले और लाल रंग के झाड़-फूसों से सजाया गया है

रिहाना ने बताया ‘बॉब को समर्पित यह कमरा उनके आराम करने का कक्ष है। इस कमरे की दीवारों पर बॉब की ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग लगी हुई हैं, जिससे मुझे काफी लगाव है। कमरे के शेष हिस्सा जमैका के झंडे की तरह हरे, पीले और लाल रंग से सजा हुआ हैं।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें