भूतहा वीडियो के मैंसन बने बादशाह

रॉक स्टार मार्लिन मैंसन ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन को पछाड़ भूतहा वीडियो के बादशाह बन गए हैं। हाल ही में एक सर्वे में उनके वीडियों को अब तक का सबसे डरावना वीडियो चुना गया।

बिलबोर्ड वेबसाइट के एडीटर्स ने मैंसन के यूरीथमिक्स के स्वीट ड्रीम्स के 1999 के प्रोमो को सबसे डरावना माना।

वेबसाइट में कहा गया, ‘‘जब गाने में मैंसन बैलेरिना कॉस्ट्यूम पहनते हैं, खुद को काट डालते हैं और सूअर की सवारी करते हैं तो लोगों में भय सिहर जाता है।’’ दूसरे नंबर पर पॉप किंग माइकल जैक्सन का ‘थ्रिलर’ रहा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें