पॉप स्टार मैडोना ने किशोरवय लड़कियों के लिए तैयार की अपनी फैशन लाइन में अब स्विमवियर और अंडरवियर को भी शामिल करने की योजना बनाई है।
52 वर्षीय मैडोना ने हाल ही में अपनी 13 साल की बेटी लार्डेस के साथ मिलकर फैशन लाइन लांच की है और अब दोनों माँ बेटी अपने इस संग्रह का दायरा बढ़ाने की इच्छुक हैं।
मैडोना के हवाले से उनके प्रवक्ता ने कहा,‘‘ मैं और मेरी बेटी इस मामले में एक दूसरे की पूरक हैं, लेकिन कई चीजों पर हमारी राय अलग अलग होती है।’’(भाषा)