लंगड़ा कर चल रही हैं किम करदाशियाँ

गुरुवार, 4 नवंबर 2010 (12:35 IST)
WD
WD
रियलिटी शो की अदाकारा किम करदाशियाँ आजकल दर्द से बैचेन हैं। वे लंगड़ा कर चल रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने पैर की अँगुली जो तोड़ ली है

किम न्यूयॉर्क में एक सूटकेस से टकरा गईं जिससे उनके पैर की अँगुली टूट गई। अब उन्हें लंगड़ा कर चलना पड़ रहा है।

ट्विटर पर करदाशियाँ ने लिखा है कि फर्श पर रखे एक सूटकेस में ठोकर लगने से उनके उन्हें चोट पहुँची है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें