कोकीन प्रकरण की बदनामी के बाद इन दिनों अपनी छवि बदलने के लिए रईसजादी पेरिस हिल्टन काफी उत्सुक नजर आ रही है। शायद यही वजह है कि उन्होंने बच्चों की चैरिटी में अपनी ओर से तोहफे दिए और खाना खिलाया।
हाल ही में ड्रग रखने के जुर्म में जेल की हवा खा चुकी हिल्टन ने पूरे दिन बच्चों के लिए तोहफा खरीदे और उसे द रेस्क्यू मिशन शेल्टर को दान में दिया। ट्विटर के जरिए हिल्टन के इस परमार्थ काम का पता चला है।
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘दिन बहुत बढ़िया रहा। मैंने बच्चों के लिए खाना, खिलौना और कैंडी आदि खरीदी। बाद में मैंने उसे रेस्क्यू मिशन शेल्टर को ये तोहफे दिए। सभी बच्चे खुश और कृतज्ञ थे। बच्चों की मुस्कुराहट और खुशी देख कर काफी प्रसन्नता हुई।’ (भाषा)