एक्वेरियम : रंगबिरंगी मछलियों का संसार

ND
यदि आप चाहें तो एक्वेरियम घर में भी बना सकते हैं, लेकिन उनमें इतनी सुंदरता नहीं आ पाती, इसलिए ठीक यही है कि आप उसे बाजार से खरीदें। किसी भी एक्वेरियम की कीमत मछलियों की किस्म, उनकी संख्या और उपकरणों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

आप जब भी एक्वेरियम खरीदें उसके टैंक का आकार, मछलियों की संख्या, कमरे की लंबाई-चौड़ाई सब बातें ध्यान में रखें।

एक्वेरियम में यदि बल्ब लगाना हो तो ढक्कन की सतह पर लगाएँ।

टैंक को हमेशा प्लेन सरफेस पर धूप से बचाकर रखें।

अंदर की सजावट के लिए टैंक के तले में छोटे-छोटे गोल पत्थर, शंख, सीपियाँ और रेत भी डाली जा सकती है।

यदि आप इसे थोड़ा ओरिजिनली लुक देना चाहें तो हाइड्रिला, वैलिसेरेनिया या एपेनेजोटान जैसे हाइड्रो प्लांट भी लगा सकते हैं।

ND
मछलियों को उतना ही खाने को दें जितना बताया गया है। कई बार ओवर डोज से मछलियां मर जाती हैं।

किसी मछली के मर जाने पर उसे तुरंत पानी से निकालें।

समय-समय पर उनके हवा, पानी, तापमान, आहार की जानकारी लेती रहें। घर का प्रत्येक सदस्य उनके पास कुछ देर बैठें इससे मानसिक शांति मिलती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें