आपका घर चाहे कितना ही महंगा और सुंदर बना हो, लेकिन यदि आप उसे साफ-सुथरा व्यवस्थित नहीं रखते हो तो वह सुंदर नहीं लगेगा। घर छोटा होने पर भी यदि आप सही ढंग से रखें तो वह अच्छा भी लगेगा।
कुछ दिनों पहले एक रिश्तेदार के यहां जाना हुआ। दोपहर का वक्त था। दरवाजे पर दस्तक देने पर भाभीजी ने दरवाजा खोला और बड़े ही संकोच के साथ कहा, 'भीतर आइए'। हम भीतर गए लेकिन ड्राइंग रूम इतना अव्यवस्थित था कि बैठने के लिए जगह तलाशना मुश्किल था। हमें पसोपेश में देखकर उन्होंने कुर्सियों को व्यवस्थित किया। तब कहीं जाकर हम बैठ सके।
ऐसा ही एक सहेली के घर जाने पर हुआ। मैं उसके घर निमंत्रण पत्र देने गई। वह अपने बेडरूम में बैठी टीवी देख रही थी, सो हम भी वहां पहुंच गए। उसका बेडरूम किसी कबाड़खाने से कम नहीं लग रहा था। शायद वह हमारी निगाहें ताड़ गईं और सफाई देते हुए बोली, 'घर छोटा है और सामान ज्यादा है इसलिए बेडरूम में ही सारा सामान रखना पड़ता है'।
वैशाली के रिश्ते की बात चल रही थी। एक दिन अचानक लड़के वाले उसे देखने आ गए। पूरा घर बिखरा पड़ा था। एक भी चीज या सामान अपनी जगह पर व्यवस्थित नहीं था। लड़के वालों को यह पसंद नहीं आया। उन्हें यह स्थिति नागवार गुजरी। उन्होंने सोचा कि ऐसी लड़की लाने से क्या लाभ, जो अपना घर भी व्यवस्थित नहीं रख सकती। नतीजतन मामला वहीं समाप्त हो गया।
ND
आपका घर चाहे कितना ही महंगा और सुंदर बना हो, लेकिन यदि आप उसे साफ-सुथरा व्यवस्थित नहीं रखते हो तो वह सुंदर नहीं लगेगा। घर छोटा होने पर भी यदि आप सही ढंग से रखें तो वह अच्छा भी लगेगा और आपके लिए सुविधापूर्ण भी रहेगा। घर आने वाले मेहमान भी व्यवस्थित घर देखकर आपकी प्रशंसा किए बिना नहीं रहेंगे।
नियत स्थान पर सामान रखने से आपको उसे ढूंढने में आसानी होगी साथ ही व्यवस्थित घर देखने वालों को भी अच्छा लगेगा। घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी परिवार के हर सदस्य की जिम्मेदारी है अतः परिवार के सभी सदस्य इसमें सहयोग करें।