गर्मी में बनाएँ कूल होम

ND
नेचुरल आर्ट लगाएँ :
अपने कमरों में दो या तीन आर्ट पीसेस ऐसी लगाएँ, जो प्राकृतिक दृश्यों वाले हों। नेचुरल आर्ट वाले सीन पर निगाह पड़ने से आँखों को ठंडक मिलती है।

फ्लॉवर पॉट रखें सिल्वर :
सिल्वर कलर या चाँदी, ठंडी प्रवृत्ति के होते हैं। इसमें फूलों को सलीके से सजाकर रखें। साथ ही यदि पत्तियाँ भी लगा रही हैं तो डार्क ग्रीन कलर की लगाएँ। इससे भी कमरे में शीतलता का अहसास होगा।

बल्ब की रोशनी :
अपने बेडरूम में नीले या हरे रंग के बल्ब लगाएँ। रोशनी भी मौसम को प्रभावित करती है। इन रंगों का असर ठंडक प्रदान करता है।

ठंडक के लिए :
यूँ तो पानी की किल्लत सभी जगह है, पर आप प्रयोग में आ चुके पानी को एकत्रित कर सुबह-शाम छत व सीढ़ियों पर छिड़काव कर सकती हैं। ऐसा करने से दीवारों से भी ठंडक मिलती रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें