ग्लास से घर की सजावट उसे अलहदा लुक देती है। इसकी खासियत है कि इसे प्लेन के साथ सतरंगी रंगों से सजा सकते हैं। फिर चाहे खिड़कियों के पैनल हो या फिर घर में दीवार की शोभा बढ़ाती तस्वीर। अनेक रंगों में उपलब्ध होने के कारण ग्लास हर तरह के डेकोर के साथ मैच करता है। यदि आप भी ग्लास से आशियाने को सजाना चाहते हैं तो इन बातों पर गौर फरमाएँ।
अलग-अलग स्टाइल के पॉट्स या लैंप लेकर आप होम डेकोर को अपने अंदाज में तैयार कर सकते हैं।
दीवारों या दरवाजों पर लगी स्टेन ग्लास की पेंटिंग मेहमानों का ध्यान आकर्षित करती हैं।
ग्लास की कलाकृतियां घर के किसी भी कमरे में लगाई जा सकती हैं।
ND
लटकते हुए ग्लास पैनल की फॉल्स सीलिंग का चलन भी इन दिनों खूब बढ़ गया है।
खिड़कियों पर भी पेंट किए या टिनटेड ग्लास लगाए जा सकते हैं।
ग्लास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर फ्लोरल से लेकर ज्यामितीय डिजाइनों को खूबसूरती से उकेरा जा सकता है।
ग्लास के फ्रेम हों या ग्लास की मूर्तियां, घर में रखी अच्छी लगती हैं। ग्लास के डेकोरेटिव पीस फिर चाहे वह चैस बोर्ड हो या झूमर या फिर दीवार पर लगे पैनल, घर के डेकोर को एक शानदार टच प्रदान करते हैं।
ग्लास पर जब रोशनी पड़ती है तो अनेक रंग व शेड कमरे में बिखर उठते हैं।