ड्राइंग रूम की स्पेशल सज्जा

ND
ड्रॉइंग रूम में खाली कोने अच्छे नहीं लगते। यहां गोलाकार मेज लगाएं जिस पर कोई गुलदस्ता, टेबल लैंप या मूर्तियां आदि रख कर आकर्षक बनाएं।

यहां छोटे बैंबू या बोनसाई वाले पौधे भी रखे जा सकते हैं।

सोफे के सामने सेंटर टेबल रखें। बाजार में ये विविध डिजाइनों में उपलब्ध हैं।

वैसे आजकल शीशे युक्त गोलाकार टेबल खास पसंद की जा रही हैं। इस तरह की मेज पर बहुत ज्यादा सजावटी सामान न रखें।

ND
हां, यहां धातु की तश्तरी में चंद फूलों की पंखुड़ियां डाल कर रख सकते हैं।

ड्रॉइंग रूम में पेपरोमिया, गाइनूरा, एगलोनिया, मारंटा, पीलीया, अरेका पाम, रैफिज पाम, नेलिना जैसे इंडोर पौधे जरूर लगाएं।

यहां पौधे लगाने में ध्यान रखना चाहिए कि ये ज्यादा बिखरे-बिखरे न होकर एक ही जगह केंद्रित हों।

वेबदुनिया पर पढ़ें