दिवाली पर कैसे करें रंग-रोगन

ND
घर के भीतर रंग-रोगन करवाना अब चित्रकारी की कला से कम नहीं रह गया है। अब इसे बाकायदा वॉल फैशन का नाम दे दिया गया है। रंग-रोगन न सिर्फ आपके घर की दीवारों की सुरक्षा करता है बल्कि आपके व्यक्तित्व का पता भी आपके घर की खूबसूरती से ही चलता है। घर में रंग-रोगन वैसे भी हर साल तो होता नहीं है। एक बार कराया गया पेंट कई साल चलता है इसलिए जरूरी है कि घर में रंग करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। घर में रंग-रोगन करवाएं तो उसकी कुछ तैयारी पहले से कर लें :

* आप चाहें तो अपने कमरों के चरित्र के हिसाब से पेंट का डिजाइन और पैटर्न चुन सकते हैं। अपने कमरे की दीवारों को स्पेशल इफेक्ट्स से सजा सकते हैं।

* इस बारे में पहले ही रंग-रोगन करने वाले से चर्चा कर लें। आपको किस कमरे में कौन-सा डिजाइन या स्पेशल इफेक्ट चाहिए, यह पहले ही पेंट करने वाले को बता दें।

* आजकल एक ही कमरे की अलग-अलग दीवारों पर अलग-अलग रंग करवाने का चलन है। आपको किस कमरे की किस दीवार पर कौन-सा रंग चाहिए, इसका चुनाव सोच-समझ कर करना चाहिए।

* जिस कमरे में ज्यादा रोशनी चाहिए, वहां हल्के और गहरे रंग का ऐसा कॅन्ट्रास्ट बनाए जिससे कमरे में खूब रोशनी लगे।

* ड्रॉइंग रूम और डाइनिंग रूम में हल्के रंग करवाएं, ताकि दिन में बिना लाइट जलाए भी इन जगहों पर रोशनी रहे।

WD
* बेडरूम में आप चाहें तो गहरे रंगों का रचनात्मक प्रयोग कर सकते हैं। बेड के पीछे की दीवार पर वॉल फैशन का इस्तेमाल कर स्पेशल इफेक्ट्स भी दिए जा सकते हैं।

* बच्चों के कमरे में तो गहरे और हल्के रंगों के कॅन्ट्रास्ट के साथ स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि उनका कमरा एकदम जीवंत लगे। बच्चों के कमरे के लिए हल्के लेकिन शोख रंग चुने, ताकि उनका कमरा आकर्षक लगे।

* अपने बजट के हिसाब से रंग-रोगन करवाने के उत्पादों का चयन करे।

* आपके घर के रंग-रोगन में कितना पेंट इस्तेमाल होगा, यह पता करें। ताकि उसके हिसाब से अपना बजट देख सकें।

* अपने घर की दीवारों और कमरों के हिसाब से पेंट करवाने के लिए रंग, टेक्सचर और पैटर्न का चुनाव पहले ही कर लें।

* किस दीवार पर कौन-सा रंग करवाना है जैसी बातें पहले ही तय कर लें, ताकि बाद में आपको किसी भी बात का अफसोस न हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें