दिवाली के शुभ अवसर पर रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है। फूलों से जैसे- गेंदा, गुलाब, चमेली आदि कई प्रकार के फूलों की पंखुडियां एवं पत्तों से खूबसूरत रंगोली की आकृतियां भी बनाई जाती है। फूलों से सजी रंगोली के चारों ओर दीपक जलाकर देहरी द्वार को सजाया जाता है।
माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुखी और संपन्न होने का वरदान देती है। आइए दिवाली के पावन त्योहार पर हम फूलों से सजी रंगोली बनाएं और मां लक्ष्मी की आराधना करें।