बगीचे का फर्नीचर हो ऐसा - 2

ND
आजकल इस झुलसा देने वाली गर्मी में घर से निकलने का मन नहीं करता लेकिन सुबह-शाम अपने बगीचे में बैठने या टहलने का मन तो होता ही है। वैसे भी यह तो बच्चों की छुट्टियों का समय है।

यह जरूरी नहीं कि हर घर में बगीचा हो, कई बार घर छोटे होते हैं और इनमें बस बालकनी होती है इसलिए घर का बगीचा हो या बालकनी हो मौसम को देखते हुए फर्नीचर चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

आजकल बाजार में नए डिजाइन और स्टाइल के फर्नीचर हैं लेकिन अपने बगीचे या बालकनी के लिए ऐसा फर्नीचर चुनें जो आरामदायक, आधुनिक, और आसानी से संभलने वाला हो।

ऐसे कई विकल्प हैं जैसे कुर्सी, बेंच, लाउंजर आदि। उदाहरण के तौर पर अगर आप कुर्सी पसंद करती हैं तो इसमें आप कुशन, स्लिंग या स्ट्रैप स्टाइल का चुनें।

वेबदुनिया पर पढ़ें