संवर उठे आपका ड्रॉइंग रूम

ND
पर्दे, कुशन और सोफा कवर के रंग व प्रिंट चुनने से पहले यह तय कर लें कि आप ड्रॉइंग रूम को कैसा लुक देना चाहते हैं। परंपरागत कढ़ाई किए हुए कपड़े सबसे अधिक चलन में रहते हैं। रंगों का कॉम्बिनेशन आंखों को खटकने वाला न होकर सुकून व शांति का आभास कराने वाला हो।

ड्रॉइंग रूम की सजावट में चित्रों का भी अहम योगदान है। अभी थीम डेकोरेशन प्रचलन में है। पहले थीम का चुनाव करें, फिर दीवार को चित्रों से सजाएं। आपका थीम पुराने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों के संग्रह से लेकर जीव-जंतु, प्राकृतिक दृश्य या कलात्मक पेंटिंग तक हो सकती हैं।

ND
दीवार अगर बड़ी हो और तस्वीरें छोटी-छोटी तो उसे कलात्मक ढंग से सजाएं। ड्रॉइंग रूम में अगर दो खिड़कियों के बीच लंबा गैप हो तो वहां लंबी तस्वीरों की जगह चौड़ी तस्वीरों का प्रयोग करें। ऐसा करने से कमरा खाली-खाली नहीं लगेगा।

यदि आपके कमरे की दीवार लाइट रंग से रंगी है तो उस दीवार पर ब्राइट कलर का ट्रेडिशनल वॉल पीस सजाएं। यदि आपके कमरे का सोफा ब्लैक रंग का है तो उसे जेब्रा प्रिंट के कवर वाले पिलो से सजाएं। घर की पुरानी कुर्सियों को नया लुक देने के लिए उन्हें रेड, ब्राउन, ब्लू आदि रंगों से रंगें।

गोल्न व सिल्वर शेड्‍स के पर्दे आपके घर को एक क्लासी लुक देने में कारगर साबित होंगे। आप चाहें तो अपने परिवारजनों की कुछ चुनिंदा तस्वीरें एक सी फ्रेम में फ्रेम कराकर अपने बेडरूम की दीवार पर सजाकर उसे पर्सनल टच दे सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें