समर सीजन का इंटीरि‍यर

ND
समर सीजन के शुरू होते ही अगर होम इंटीरियर में चेंजेस लाएँ तो काफी हद तक गर्मी से छुटकारा मिल सकता है। मसलन डार्क कलर से परहेज करें। खासतौर पर कर्टन्स व सोफा कवर पर लाइट कलर का यूज करना चाहिए।

इंटीरियर डेकोरेटर के मुताबिक गर्मी को देखते हुए घर ऐसे डेकोरेट करें, जिससे वह खुला-खुला दिखाई दें। लाइट ब्लू, स्काइ ब्लू, ऑफ व्हाइट, लाइट ग्रीन, लाइट पिंक के साथ ही फ्लावर प्रिंट जैसे कलर का यूज बेहतर माना जाता है।

इसी से मैच करते कुशन व सोफा कवर लगाएँ। घर का एंट्रेंस अगर ओपन हो, तो इसमें खस की गीली पट्टी लगाई जा सकती है। खिड़कियों पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें