सर्दी में ध्‍यान रखें पौधों का

ND
कहीं आप के घर में लगे पौधे तो खत्म नहीं हो रहे। अगर ऐसा है तो आपको इसका कारण तलाशना होगा और सर्दियों के मौसम में अपने घर की बगिया की खूबसूरती बनाए रखने के लिए कुछ सावधानियाँ भी बरतनी होंगी।

आउटडोर प्लांट्स की सुरक्षा के लिए उन्हें धूप में रखना चाहिए। शाम के समय इनमें हल्का पानी दें, साथ ही इनके सूखे पत्तों को निकाल दें, अन्यथा ये पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। अशोक कुमार का कहना है कि फूलों के पौधों को धूप लगाना बेहद जरूरी होता है।

सूर्य के किरणों से मिलने वाली ऊर्जा इनमें लाभदायक होती है। समय-समय पर सभी पौधों की जांच भी करते रहें कि कहीं उनमें किसी प्रकार के कीड़े आदि न लगे हों। अकसर ऐसा होता है कि पौधों में कीड़ा लगा होता है, हमें इसका पता तब चलता है जब पौधा खत्म होने के कगार पर पहुँच जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें