यूं तो सोलर लैंप का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है लेकिन एक छोटा सोलर लैम्प घर में लगाकर हम थोड़ी बचत तो कर ही सकते हैं।12 इंच लंबा व 22 इंच (गोलाई) व्यास वाला कंदीलनुमा सोलर लैम्प देखने में खूबसूरत, मजबूत और बढ़िया क्वॉलिटी प्लास्टिक से कवर्ड होता है।
यह कमरे को पूर्ण प्रकाशित कर देता है। बीच में 8 वॉल्ट की सीएफएल जो कि सफेद एक्रेलिक के मजबूत प्लास्टिक से ढँकी होती है। नीचे के भाग में दो बटन होते हैं।
एक बटन दबाने से लाल प्रकाश तथा दूसरे से हरा प्रकाश होता है। जो लैंप के चार्ज होने का संकेत देता है। इसके साथ ही 2/3 फुट की एक एल्युमीनियम प्लेट होती है जो प्रकाश को मैग्नीफाय करती है।
इस प्लेट को अपने घर की छत पर सूर्य की तरफ मुंह करके फिट कर दीजिए उसके साथ जो वायर होता है उसका कनेक्शन सोलर लैम्प के साथ होता है।