गर्मी का सीजन आते ही हम अपने गर्मी में पहने जाने वाले कपड़े बंद अलमारियों से बाहर निकाल लेते हैं। ऑफिस में, घर व बाहर किसी समारोह में जाते समय, हर अवसर पर हम खुद को गर्मी में कूल दिखाने और आरामदायक कपड़ों की व्यवस्था तो कर ही लेते हैं, लेकिन क्या आप नहीं चाहेंगे कि कहीं से भी घर वापस लौटते ही आपका आराम करने का रूम यानी आपका अपना बेडरूम भी कूल-कूल हो और आपको ठंडक का अहसास कराए।
2. हल्के रंगों के बेडशीट और पर्दे लगाएं।
3. रेशमी पर्दों की बजाय कॉटन के पर्दे कमरे में रोशनी के आगमन व मौसम के लिहाज से कूल फिलिंग देने वाले होते हैं।