शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपने घर में कभी चूहे से सामना न किया हो। कई बार तो घर में आए दिन ही चूहे घूमते दिख जाते हैं। चूहे घर की चीजों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही अगर कोई खाने-पीने की चीज उनके संपर्क में आई जिसे आपने बाद में खा लिया हो तो इंफेक्शन और बीमार होने का खतरा होता है, सो अलग। ऐसे में चूहों को घर से बाहर निकालना बहुत जरूरी हो जाता है।
वैसे अब तो त्योहारों का सीजन भी आ गया है और आपने घर की साफ-सफाई शुरू कर ही दी होगी। तो आइए, आपको ऐसे कुछ घरेलू तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाकर आपके घर से चूहे भी साफ हो जाएंगे और आपको इनसे छुटकारा भी मिलेगा-
1. प्याज की गंध बहुत तीखी होती है जिसे चूहे सहन नहीं कर पाते है। आपके घर में जहां भी आपको अक्सर चूहे दिखाई देते हो, वहां आप प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख दें। इसकी गंध से चूहे घर छोड़कर चले जाएंगे।