घर या कमरे में कम रोशनी न केवल घर की सजावट को कम करती है बल्कि रहने वाले सदस्यों की सेहत को भी हानि पहुंचाती है। कम रोशनी वाले कमरों व घरों में रहने से हमारा एनर्जी लेवल और मूड दोनों प्रभावित होते हैं। हमारी आखों पर जोर पढ़ता है, जिससे आखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में घर के हर कमरे में जरूरी मात्रा में लाइट का होना बहुत आवश्यक है।
इन 5 टिप्स की मदद से आप अपने घर को ज्यादा रोशनदार दिखा सकते है:
1. बड़े शीशे का इस्तेमाल : बड़े शीशे का इस्तेमाल यदी खूबसूरती से किया जाएं तो आसानी से आप कमरे में रोशनी बढ़ा सकते हैं। शीशे के रिफ्लेक्शन से कमरे में लाइट अधिक लगती है।