बेडरूम के लिए बेडशीट चुन रहे हैं? तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

घर में रहते हुए भी अधिकांश लोगों का ज्यादा समय बेडरूम में ही गुजरता है। ऐसे में बेडरूम का साफ-सुथरा और सजा हुआ होना मन को सुकुन देता है। बेडरूम की सजावट में केवल पर्दें, कोर्नर टेबल, तस्वीरें और फूलदान ही नहीं आते, बल्कि बेड पर बिछाई हुई बेडशीट भी आती है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप मौसम और दिवारों के रंग को देखते हुए सही बेडशीट का चुनाव अपने बेडरूम के लिए करें।
 
आइए, जानते हैं बेडरूम के लिए बेडशीट चुनते हुए आपको किन बातों का ध्यान देना चाहिए -
 
1. मौसम और अपनी सहूलियत के हिसाब से ही बेडशीट का चुनाव करें। जो दूसरों के घर कुछ देर देखने में अच्छी लगी थी, इस हिसाब से अपने घर के लिए बेडशीट का चुनाव न करें।
 
2. गर्मियों के मौसम में कॉटन की बेडशीट्स अच्छी रहती हैं लेकिन अगर मौसम सर्दियों का हो तो आप सिल्क, सैटिन, लिनेन जैसी बेडशीट्स का इस्तेमाल करें।
 
3. जिन बेडशीट को रोजान इस्तेमाल करना हो तो ध्यान दे कि वे रिंकल फ्री हो। रोजान इस्तेमाल के लिए रिंकल फ्री बेडशीट अच्छी रहती है और उन्हें आसानी से धोया जा सकता है।
 
4. जब कभी कॉटन बेडशीट खरीद रही हो, तो उसकी साइज पर विशेष ध्यान दें। ये भी याद रखें कि धोने के बाद ये थोड़ा सिकुड़ जाती है। कॉटन बेडशीट में भी कई वैरायटी आती है जैसे प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन, हैंडलूम कॉटन आदि।
 
5. बेडशीट हमेशा उसी साइज का खरीदें जिसे गद्दे के अंदर चारों ओर से आसानी से मोड़ा जा सकें।
 
6. कभी-कभी व किसी खास मौके पर इस्तेमाल के लिए सिल्क बेडशीट एक अच्छा विकल्प है, ये आपके बेडरूम को क्लासी लुक देती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी