ऐसे हों घर के दरो-दीवार

घर की हर मंजि‍ल पर खि‍डकी और दरवाजों की संख्‍या सम होनी चाहि‍ए लेकि‍न ध्‍यान रखें कि‍ उस संख्‍या का अंति‍म अंक शून्‍य न हो, जैसे 10, 20 या 30। दरवाजों की चौड़ाई उनकी लंबाई से आधी होनी चाहि‍ए। दरवाजे ज्‍यादा ऊँचें, ज्‍यादा नीचे, ज्‍यादा चौड़े या ज्‍यादा सँकरे नहीं होने चाहि‍ए। दरवाजे आयताकार होने चाहि‍ए, वर्गाकार दरवाजे घर में न ही बनाएँ तो अच्‍छा है। घर में प्रत्‍येक कमरे का दरवाजा पूर्व दि‍शा की ओर खुलना चाहि‍ए। घर के कि‍सी भी प्रवेश द्वार के ठीक सामने (बाहर की तरफ) पानी से भरी कोई भी चीज नहीं होनी चाहि‍ए। दरवाजे हमेशा कमरे के अंदर खुलने चाहि‍ए न कि‍ बाहर। घर में वेंटि‍लेशन पर ध्‍यान दें। घर खुला और हवादार होना चाहि‍ए।

वेबदुनिया पर पढ़ें