कैसा हो आपका प्‍लॉट

ऐसा प्‍लॉट न खरीदें जहाँ बहुत सी चट्टानें हों, कीडों और चिंटि‍यों के घर बने हों, मि‍ट्टी के टूटे बर्तन पड़े हों। कांटेदार पेड़ों के आसपास की जमीन या मकान नहीं खरीदना चाहि‍ए। ऐसा भूखंड नहीं खरीदना चाहि‍ए जि‍सके बीचोबीच कछुए की पीठ के उभार जैसा कोई टीला हो। जो भूखंड आप खरीद रहें हैं वहाँ की मि‍ट्टी का रंग कैसा है यह भी महत्वपूर्ण है। सफेद मि‍ट्टी पंडि‍तों के लि‍ए उपयुक्त है जो पेशे से प्रवचनकार, टीचर, वैज्ञानि‍क या बुद्धि‍जीवी होते है। क्षत्रि‍यों को लाल मि‍ट्टी वाले भूखंड खरीदने चाहि‍ए जो पेशे से प्रशासक या सैनि‍क होते हैं। कि‍सानों और व्‍यवसायि‍यों के लि‍ए पीली मि‍ट्टी वाली भूमि‍ अधि‍क उपयुक्त होती है। काली मि‍टटी क्षूद्रों के रहने के लि‍ए उपयुक्त स्‍थान है जो पेशे से नौकर या मजदूर होते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें