गार्डनिंग करें वास्तु अनुसार

आजकल लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक होते जा रहे हैं। प्रायः शहरों में बन रहे मकानों में गार्डनिंग की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। वास्तु के अनुसार मकान में गार्डनिंग के कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, जो निम्नानुसार है -

ऊंचे व घने वृक्षों को हमेशा मकान की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं।

पौधे भवन में इस तरह लगाएं कि प्रायः तीसरे प्रहर अर्थात्‌ तीन बजे तक मकान पर उनकी छाया न पड़े।

वृक्षों में पीपल का वृक्ष पश्चिम दिशा में, बरगद का वृक्ष पूर्व दिशा में, गूलर का वृक्ष दक्षिण दिशा में और कैथ का वृक्ष उत्तर दिशा में लगाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें