लाजवाब लिविंग रूम के लिए

ND
लिविंग रूम की साज सज्‍जा के लि‍ए कमरे के बीच कॉरपेट बि‍छाकर उसके आसपास सोफे व कुर्सि‍यां लगाएं।

यह व्‍यवस्‍था न सि‍र्फ आरामदायक होगी बल्‍कि‍ कमरे के अंदर एक और कमरा होने का एहसास दि‍लाएगी।

लि‍विंग रूम के बीचों-बीच सि‍तारे के आकार का झूमर लटकाने से इसकी सुंदरता काफी बढ़ जाती है।

रात में रोशनी के लि‍ए लेम्‍प का उपयोग करें।

कॉफी मेज पर मैग्जीनों का ढेर ना लगाएं।

ND
इस पर सि‍र्फ कुछ पसंदीदा फोटो बुक्‍स रखें।

मेज अव्‍यवस्‍थि‍त न लगे।

अब ऐसे फर्नीचर बिल्कुल पसंद नहीं कि‍ए जा रहे हैं जो भारी-भरकम होने के अलावा अधिक काम में भी न आएं।

मार्केट में मिलने वाले सोफा कम बेड लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि वह अपने घरों से तीन सीटर सोफा सेट की जगह सोफा कम बेड खरीदकर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।

लिविंग रूम को आकर्षक बनाने के लिए लाइट कलर की दीवारों पर डार्क कर्लर की तस्वीरें सजाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें