हममें से ज्यादातर लोगों के घर में कुछ बर्तन लकड़ी के जरूर होते है, जैसे नॉन स्टिक बर्तन में खाना पकाते हुए आपको लकड़ी के पलटे और चम्मच आदि की जरूरत होती है, सब्जी काटने के लिए भी कई लोग लकड़ी से बने चॉपर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लकड़ी के बर्तनों को सही तरह से साफ करने का तरीका भी आपको पता होना चाहिए वर्ना कई बार केवल धोने से ये पूरी तरह से साफ नहीं होते और इनमें दुर्गंध बनी रह जाती है।