आइए यहां जानते हैं होली के रंग निकालने के 5 सरल तरीके-
1 खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और 1 चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे को इससे साफ करें। आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
3 अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, 2 चम्मच जिंक ऑक्साइड और 2 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार करके इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और 20-25 मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।