कई बार दांत, पेट, जोड़ों व शरीर के अन्य हिस्सों में अचानक दर्द शुरू हो जाता है। ऐसे में आप दर्द से बेचैन हो जाते हैं, लेकिन अगर आप किसी भी तरह के दर्द से जल्द से जल्द राहत पाना चाहते है तो आयुर्वेद में कुछ घरेलू चीजों को बेहतरीन दर्द निवारक बताया गया है। आइए, जानते हैं ऐसी ही 5 घरेलू चीजें, जिनका इस्तेमाल आप दर्द को छूमंतर कर सकते हैं -
1 हींग - यह पेट दर्द के लिए अचूक दवा है। न केवल पेट दर्द, बल्कि गैस, बदहजमी और पेट फूलने की समस्या में भी इसका सेवन लाभकारी है। दर्द होने पर हींग का घोल पेट पर लगाना भी असरकारी होता है।
2 अदरक - गर्म प्रकृति होने के कारण यह सर्दी जनित दर्द में फायदेमंद है। सर्दी खांसी से उपजा दर्द या फिर सांस संबंधी तकलीफ, जोड़ों के दर्द, ऐंठन और सूजन में यह लाभकारी है।
3 ऐलोवेरा - जोड़ों के दर्द, चोट लगने, सूजन, घाव एवं त्वचा संबंधी समस्याओं से होने वाले दर्द में एलोवेरा का गूदा, हल्दी के साथ हल्का गर्म करके बांधने पर लाभ होता है।
4 सरसों - सरसों का तेल शारीरिक दर्द, घुटनों के दर्द, सर्दी जनित दर्द में बेहद लाभकारी है। सिर्फ इसकी मसाज करने से दर्द में आराम होता है और त्वचा में गर्माहट पैदा होती है।