सर्दी-खांसी और फोड़े-फुंसी दूर करने का अचूक उपाय

सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम होना एक आम समस्या है, जिससे अकसर लोग परेशान रहते है। वहीं कई लोगों को शरीर पर फोड़े-फुंसी होने की समस्या भी रहती है। यदि आप इन दोनों ही समस्या से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं आसान सा उपाय, इसके लिए आपको केवल अपने घर में रखी मलाई का इस्तेमाल इन 3 तरीकों से करना है - 
 
1. सर्दी-खांसी से निजात पाने के लिए : आप आधी कटोरी मलाई में एक चम्मच नारियल का बुरा मिलाएं, पांच बड़ी इलायची का पावडर और दस काली-मिर्च को पीसकर मिलाएं और धीमी आंच पर चलाकर गर्म कर लें। अब सोने पहले इसका सेवन करें। कुछ दिनों तक इस उपाय को करें, आपको आराम मिलेगा।
 
2. फोड़े-फुंसी से निजान पाने के लिए : आप कांसे या पीतल की थाली में दो चम्मच ताजी मलाई को थोड़ा सा पानी डालकर खूब फेंट लें। जब मलाई फूलकर मक्खन जैसी हो जाए तब इसमें एक डली कपूर की पीसकर मिलाएं। अब इस लेप को फोड़े-फुंसी वाले हिस्सों पर लगाएं। इससे फायदा होगा।
 
3. कई लोगों की सिर की खोपड़ी बहुत कमजोर होती है, खासकर छोटे बच्चों की। सिर की खोपड़ी को मजबूत करने के लिए आप कपूर मिले हुए मक्खन को छोटे बच्चों के सिर के बीचो-बीच रखकर हल्के हाथ से मालिश करें। इससे फायदा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी