गर्मी के मौसम से परेशान होकर हम सभी बारीश के मौसम का इंतजार करते हैं, रिमझिम बरसता मौसम शुरू होते ही बहुत सुहाना लगता है, लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीतते हैं, तो लगातार हो रही बरसात की वजह से दुनियाभर की परेशानियां एक-एक कर सामने आने लगती हैं। इन्हीं में से एक है कपड़ों को सुखाने की समस्या।
चाहे कितनी ही कोशिश कर लें, फिर भी कई बार कपड़े पूरी तरह सूख भी पाते कि वापस बादलों का बरसना शुरू हो जाता है। इस मौसम में कपड़ों को तेज धूप मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है जिस वजह से कपड़ों में नमी बनी रहती है। बैक्टीरिया और फंगस कपड़ों में पनपने लग जाते हैं जो कपड़ों में दुर्गंध पैदा करते हैं।
5. कपड़ों को अलमारी में रखते समय उन्हें अखबार में भी लपेटकर रखा जा सकता है।
6. कपड़ों को वैक्स पेपर या प्लास्टिक पेपर में फोल्ड करके अलमारी में रखने से वे सीधे अलमारी के संपर्क में नहीं आएंगे और खराब होने से बचेंगे।