Navratri festive food: इस नवरात्रि मखाना खीर से लगाएं माता को भोग, नोट करें सरल रेसिपी

WD Feature Desk

गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 (12:37 IST)
सामग्री:
 
मखाना (फॉक्स नट्स) – 1 कप
दूध – 3 कप
शक्कर या गुड़ – 2‑3 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
घी – 1 टेबलस्पून
बादाम, किशमिश आदि सूखे मेवे – थोड़े बारीक कटे हुएALSO READ: Navratri food: नवरात्रि फलाहार की लिस्ट में शामिल करें यह खास रेसिपी, अभी देखें और नोट करें
 
विधि:
 
1. मखाना को हल्की सी आंच पर घी में भूनें, जब तक हल्के सुनहरे और कुरकुरे न हों।
 
2. एक पतीले में दूध गरम करें। दूध में भुने मखाने डालें, धीमी आंच पर पकाएं। बीच‑बीच में हिलाएं ताकि दूध तले में न लगे।
 
3. जब मखाना दूध में अच्छी तरह से मुलायम हो जाएं, तब शकर या गुड़ मिलाएं। स्वादानुसार शकर काम या ज्यादा करें।
 
4. इलायची पाउडर डालें, और सूखे मेवे ऊपर से डालकर मिलाएं।
 
5. खीर को हल्का गाढ़ा होने तक पकाएं, फिर गैस बंद करें। ठंडा या थोड़ा गरम परोसें।ALSO READ: Navratri food recipe: इस नवरात्रि बनाएं उत्तर भारत की लोकप्रिय कुट्टू की पूड़ी और आलू की सब्जी
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी