दीपा मेहता की बहुचर्चित फिल्म ‘विदेश’ हिंदी और पंजाबी में 20 मार्च को प्रदर्शित होगी। बीआर फिल्म्स के सीईओ संजय भूतियानी ने बताया कि दीपा टोरंटो से मुंबई आने वाली हैं। इसके बाद वे और प्रीति फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेंगे। वे देश के कई शहरों में भी जाएँगे।
दीपा मेहता ने पहले भी कई विचारोत्तेजक फिल्में बनाई हैं और एक बार फिर उन्होंने इस फिल्म के जरिए समाज में व्याप्त बुराई को सबके सामने लाया है। यह फिल्म कनाडा में रिलीज़ हो चुकी है और वहाँ पर इसे उम्दा प्रतिसाद मिला है।
उत्कृष्ट अभिनय के लिए प्रीति जिंटा को शिकागो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है।