बच्चों का लीवर बढ़ने पर...

NDND
गलत तरीके से खान-पान करने से लीवर बढ़ने की शिकायत हो जाती है। बच्चे इस परेशानी से ज्यादा परेशान रहते हैं। यदि समय रहते इसका इलाज करें या नियमों का पालन करें तो यह इतनी गंभीर समस्या नहीं है।

उपचार : अदरक का रस और तुलसी की पत्तियों का रस 5-5 बूँद, शहद दो चम्मच और गाय की बछिया का मूत्र 2 चम्मच। पहले गोमूत्र को कपड़े से दो बार छान लें और फिर सब चीजों को मिला लें, यह एक खुराक है। इसे दिन में एक बार लें, रोग की गंभीरता को देखते हुए यह खुराक दो बार भी दी जा सकती है। इससे 4-5 दिन दस्त लगेंगे, इससे चिंतित न हों, न ही दस्त रोकने का प्रयास करें, विकार दूर हो जाने पर दस्त अपने आप ठीक हो जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें