भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में हराया तो कई भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसे 19 नवंबर का बदला मानना शुरु लिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 को भारत को 6 विकेट से हराकर अहमदाबाद में विश्वकप जीता था।
इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच 5 बार टक्कर हुई है जिसमें भारत ने 3 बार जीत हासिल की है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था।