IND vs AUS Live: 4 विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह

WD Sports Desk

मंगलवार, 4 मार्च 2025 (21:30 IST)
India vs Australia Champions Trophy : भारत ने शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद सधी हुई बल्लेबाजी की और विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम को सौ पार करवाने में अहम भूमिका निभाई।बेन ड्वारशुइस ने शुभमन गिल (आठ) जबकि वामहस्त स्पिनर कूपर कोनोली ने रोहित शर्मा (29) को आउट किया।दोनों ने भारतीय टीम का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया।इस दौरान विराट कोहली ने अर्धशतक भी जड़ दिया।इसके बाद उन्होंने टीम को 200 पार भी पहुंचा दिया।हालांकि जीत के दहलीज पर विराट कोहली 84 रनों पर आउट हो गए।हालांकि उनके आउट होने के बाद जीत एक औपचारिकता ही रही और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली।


Take a bow for the Undisputed "KING" of World Cricket.#ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/X3y5M5DRNx

— Krishna (@Atheist_Krishna) March 4, 2025

भारत ने मोहम्मद शमी के 3 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 264 रनों पर समेट दिया। यह चैंपियन्स ट्रॉफी में लगातार चौथा मैच है जिसमें भारत ने विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से स्मिथ और कैरी ने अर्धशतक जड़े। अक्षर पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी खुशी दी जब उन्होंने अंत के ओवरों में तेज प्रहार करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को सिर्फ 7 रनों पर चलता कर दिया।इससे पहले अक्षर पटेल ने अपने शतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर भी भारतीय फैंस के सांस में सांस लौटाई थी।


रविंद्र जड़ेजा ने मार्नस लाबुशेन को पगबाधा कर भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी राहत दिलाई क्योंकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी कर रहा था। 36 गेंदो में 29 रन बनाने वाले लाबुशेन ने 2 चौका और 1 छक्का लगाया।इसके बाद जड़ेजा ने चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ चुके इंग्लिस को भी आउट किया। वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय क्रिकेट फैंस को राहत की सांस दिलाई जब खतरनाक दिख रहे ट्रेविस हेड को उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड ने 2 छक्के और 5 चौके मारकर 33 गेंदो में 39 रन बनाए।अहम मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने पारी की पहली गेंद में मोहम्मद शमी से मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 33 गेंद में 39 रन बनाये।

The big wicket of Travis Head pic.twitter.com/FsKEdqOopr

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 4, 2025
मैथ्यू शॉट की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए कूपर कोनोली पहली बार सलामी बल्लेबाजी कुछ खास नही कर पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उम्मदी थी मैथ्यू शॉट की जगह जेक फ्रेसर मैकगर्क को जगह मिलेगी लेकिन कप्तान स्मिथ ने बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाते हुए एक स्पिन ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना बेहतर समझा।
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच सख्त दिख रही है और उनका प्रयास स्कोर बोर्ड पर अधिक से अधिक रन लगाने का होगा।

उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मैथ्यू शॉर्ट आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को एकादश में शामिल किया गया हैं।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि भ्रम की स्थिति में टॉस हारना ही अच्छा होता है। रोहित ने कहा कि यहां चार-पांच सतह हैं जोकि कई तरह का बर्ताव करती हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

ALSO READ: क्या रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले में देंगे अपनी फिटनेस से जवाब?

A look at #TeamIndia's Playing XI

Updates  https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kFeikS3w7b

— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया एकादश: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नाथन एलिस, ऐडम जम्पा और तनवीर संघा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी